ट्रेनिंग में Jharkhand Police के 809 जवान फायरिंग टारगेट से चूके, 268 अन्य…

Jharkhand Police  के विभिन्न जिलों के जवानों को एक निश्चित अवधि के लिए ट्रेनिंग दी गई। इसका आयोजन जेएपीटीसी पदमा में किया गया। इस ट्रेनिंग कैंप में 2673 पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया।

News Aroma Media
1 Min Read
Jharkhand Police

रांची : Jharkhand Police  के विभिन्न जिलों के जवानों को एक निश्चित अवधि के लिए ट्रेनिंग दी गई। इसका आयोजन जेएपीटीसी पदमा में किया गया। इस ट्रेनिंग कैंप में 2673 पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया।

अंतिम रूप से केवल 1596 पुलिसकर्मी ही सफल हो सके। 1270 की संख्या में पुलिसकर्मी अंतिम रूप से कामयाब नहीं हो सके।

इनमें 809 फायरिंग टारगेट पूरा करने में चू गए। 268 पुलिसकर्मी भी अन्य विषयों में फेल कर गए।

2021 में हुई थी लिखित परीक्षा

गौरतलब है कि 21 और 22 अक्टूबर 2021 को लिखित परीक्षा हुई थी। 2 मई 2023 से लेकर 12 जून 2023 तक बाह्य विषय की पूरक परीक्षा हुई थी।

IG training ने इसको लेकर सभी जिलों के एसपी, एसएसपी और वाहिनी के Commandant को निर्देश दिया था कि इस परीक्षाफल से अपने जिले के पुलिसकर्मी को सूचित कराना सुनिश्चित करें।

- Advertisement -
sikkim-ad

 

Share This Article