नई दिल्ली: राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के 466 वें दिन मंगलवार को देश में 86 प्रतिशत वयस्क आबादी का कोविड टीकाकरण पूरा हो गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में कहा कि देश में 86 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी का कोविड टीकाकरण पूरा हो चुका है।
उन्होंने कहा,“एक साथ मिलकर हम कोविड को हरा सकते हैं। चरैवेति चरैवेति।”
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में आज शाम सात बजे तक 188 करोड़ 16 लाख 99 हजार 433 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।