बोकारो में 875 लीटर स्प्रिट बरामद

बोकारो उत्पाद विभाग ने जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारडीह टोला तांतरी पंचायत में छापेमारी कर मंगलवार देर रात जितेंद्र कुमार सोरेन के घर में 25 जरकिन में 875 लीटर अवैध कच्चा स्प्रिट बरामद किया

Central Desk
0 Min Read

Bokaro Excise Department: बोकारो उत्पाद विभाग ने जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारडीह टोला तांतरी पंचायत में छापेमारी कर मंगलवार देर रात जितेंद्र कुमार सोरेन के घर में 25 जरकिन में 875 लीटर अवैध (illegal) कच्चा स्प्रिट बरामद किया।

साथ ही जितेंद्र सोरेन को गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि, मुख्य अभियुक्त धीरज साव, संजय साव, प्रदीप साव फरार हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share This Article