इस देश में अंग्रेजी बोलने पर लगेगा 89 लाख का जुर्माना, सरकार ने पेश किया कानून

कानून के मसौदे के मुताबिक, विदेशी संस्थाओं (Foreign Entities) के पास सभी आंतरिक नियमों और रोजगार (Employment) अनुबंधों के इतालवी भाषा संस्करण (Italian Language Version) होने चाहिए

News Desk

English Speaking : Italy की सरकार ने विदेशी भाषा (Foreign Language) को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। इसके लिए उसने देश में एक अलग कानून पेश किया है।

इसके तहत Italy के लोग अपने देश में इंग्लिश (English) व किसी अन्य भाषा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ऐसा करने पर उन्हें भारी जुर्माना (Fine) लगेगा।

बता दें कि इस कानून को प्रधानमंत्री (Prime Minister ) जियोर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) के ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी (Italy Party) ने पेश किया है।

इस देश में अंग्रेजी बोलने पर लगेगा 89 लाख का जुर्माना, सरकार ने पेश किया कानून- 89 lakh fine will be imposed for speaking English in this country, the government introduced the law

अंग्रेजी या किसी अन्य विदेशी भाषा पर बैन

CNN की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर कोई भी इतालवी नागरिक (Italian Citizen) अपने ऑफिशियल कम्युनिकेशन (Official Communication) के दौरान अंग्रेजी या किसी अन्य विदेशी भाषा का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें प्रधानमंत्री Georgia Meloni के ब्रदर्स ऑफ Italy Party द्वारा पेश किए गए नए कानून के तहत 100,000 यूरो (89,33,458 लाख रुपये) का जुर्माना देना होगा।

इस देश में अंग्रेजी बोलने पर लगेगा 89 लाख का जुर्माना, सरकार ने पेश किया कानून- 89 lakh fine will be imposed for speaking English in this country, the government introduced the law

बैन के पीछे इटली सरकार ने दिया ये तर्क

इस कानून को इटालियन चैंबर ऑफ डेप्युटीज (Lower House) में फैबियो रामपेली (Fabio Rampelli) ने कानून पेश किया था। प्रधानमंत्री Georgia Meloni ने इसका समर्थन किया था।

कानून पेश करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी विदेश भाषा खासकर ‘एंग्लोमेनिया (Anglomania)’ या अंग्रेजी शब्दों के इस्तेमाल पर आधारित है, जो इटालियन (Italian) भाषा को अपमानित महसूस कराता है। उन्होंने कहा कि यह और भी बुरा है क्योंकि ब्रिटेन अब यूरोपीय यूनियन (European Union) का हिस्सा नहीं है।

इस देश में अंग्रेजी बोलने पर लगेगा 89 लाख का जुर्माना, सरकार ने पेश किया कानून- 89 lakh fine will be imposed for speaking English in this country, the government introduced the law

अंग्रेजी के इस्तेमाल पर बैन

हालांकि, इस बिल को लेकर अभी इटली की संसद में बहस होगी। समर्थन मिलने के बाद इसके बाद इसको पारित किया जाएगा। इस बिल में ऑफिशियल डॉक्यूमेंट (Official Document) अंग्रेजी के इस्तेमाल पर बैन लगाने की बात की गई है।

कानून के मसौदे के मुताबिक, विदेशी संस्थाओं (Foreign Entities) के पास सभी आंतरिक नियमों और रोजगार (Employment) अनुबंधों के इतालवी भाषा संस्करण (Italian Language Version) होने चाहिए।