महाराष्ट्र में कोरोना से 24 घंटे में 9 की मौत, 1,115 नए मामले मिले

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने बुलेटिन में बताया कि बुधवार को कोरोना से नौ मौतों में से दो-दो मामले मुंबई और ठाणे नगर निगम (Mumbai & Thane Municipal Corporation) के हैं

News Update
1 Min Read

मुंबई: Maharashtra में बुधवार को पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से नौ लोगों की मौत हो गई है और 1,115 नए संक्रमित पाए गए हैं।

महाराष्ट्र में बुधवार को Corona संक्रमित 5,421 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 560 कोरोना मरीजों को आज छुट्टी दे दी गई है।

राज्य में Corona से मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने बुलेटिन में बताया कि बुधवार को कोरोना से नौ मौतों में से दो-दो मामले मुंबई और ठाणे नगर निगम (Mumbai & Thane Municipal Corporation) के हैं।

इसके अलावा वसई विरार में एक, पुणे में तीन और अकोला में एक Corona संक्रमित की मौत हुई है।

अब तक राज्य में कुल 81,52,291 Corona संक्रमित मामले मिले हैं, इनमें से 79,98,400 Corona संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में Corona से मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article