9 DMO Transferred : हेमंत सरकार ने खान विभाग के नौ जिला खनन पदाधिकारियों (DMO) का ट्रांसफर (DMO Transferred) कर दिया है कई को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इस बाबत विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
राजेश कुमार (Rajesh Kumar) को प्रभारी DMO पाकुड़, नीतेश कुमार गुप्ता को अपर निदेशक खान रांची के कार्यालय में पदस्थापित किया गया है।
रीतेश राज तिग्गा को DMO धनबाद, दिलीप कुमार को खान निदेशालय रांची में सहायक खनन पदाधिकारी बनाया गया है।
मिहिर सलकर को जामताड़ा का DMO बनाया गया
पलामू के प्रभारी उपनिदेशक राजेंद्र उरांव गढ़वा के DMO का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
गिरिडीह के DMO सत्यजीत को धनबाद के उपनिदेशक का अतिरिक्त प्रभार, साहिबगंज के DM कृष्ण कुमार किस्कू (DM Krishna Kumar Kisku) को संताल परगना अंचल के उप निदेशक का प्रभार, सरायकेला-खरसावां के DMO ज्योतिशंकर सत्पथी को उपनिदेशक खान कोल्हान अंचल का प्रभार दिया गया है। मिहिर सलकर को जामताड़ा का DMO बनाया गया है।