Haryana IAS Transfer: हरियाणा सरकार ने रविवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के नौ अधिकारियों का तबादला कर दिया। तबादला सूची में सुधीर राजपाल को नया गृह सचिव बनाने की घोषणा की गई हालांकि प्रदेश सरकार ने कुछ ही घंटों बाद रविवार देर शाम जारी एक संशोधित तबादला सूची जारी की जिसमें बताया गया कि गृह विभाग की जिम्मेदारी पुन टी.वी.एस.एन प्रसाद को सौंप दी गई है।
सरकार की तरफ से हालांकि आदेश में संशोधन की कोई वजह नहीं बताई गई। इसके साथ ही फाइनेंस कमिश्नर रेवन्यू (FCR) की भी जिम्मेदारी दी गई है। अब वह नई दिल्ली में हरियाणा भवन में रेजिडेंट कमिश्नर के रूप में भी अपनी सेवाएं देंगे। देखें पूरी लिस्ट…