रांची: Jharkhand Cadre के 2010 बैच के नौ IPS अधिकारियों को Selection Grade Pay Scale Level 13 of Pay Matric Promotion दिया गया है।
इन IPS अधिकारियों में YS रमेश, कार्तिक S, सुरेंद्र कुमार झा, मनोज रतन चौथे, संध्या रानी मेहता, धनंजय कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सिन्हा, शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल और कुमार रविशंकर शामिल हैं।
इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) में अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना में कहा गया है कि प्रोन्नति के फलस्वरुप पदाधिकारियों का वर्तमान पदस्थापन प्रभावित नहीं होगा।