गुजरात में सड़क हादसे में 9 की मौत, 25 घायल

News Desk
#image_title

गुजरात: गुजरात (Gujarat) के नवसारी (Navsari) में शनिवार को एक मिनी बस (Mini Bus) और SUV की टक्कर में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल (Injured) हो गए।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नवसारी ग्रामीण पुलिस निरीक्षक D.K. पटेल ने संवाददाताओं (Reporters) को बताया कि दुर्घटना वेसमा सर्कल (Accident Vesma Circle) के पास NH 48 पर हुई।

SUV फार्चूनर वलसाड से अंकलेश्वर की ओर जा रही थी, जबकि लक्जरी मिनी बस अहमदाबाद (Ahembabad) से वलसाड जा रही थी।

बस चालक को दिल का दौरा, इसके कारण हुई दुर्घटना

पटेल ने कहा कि बस चालक (Bus Driver) को दिल का दौरा पड़ा था, इसके कारण यह दुर्घटना हुई।

मृतकों में आठ SUV में यात्रा कर रहे थे और एक बस यात्री था।

हादसे में SUV सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की इलाज के दौरान अस्पताल (Hospital) में मौत हो गई। SUV में सवार नौवें यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक SUV सवाल प्रोलाइफ बायो-केमिकल लिमिटेड, अंकलेश्वर के थे।

बस यात्री वलसाड (Valsad) के रहने वाले थे और अहमदाबाद में BAPS संप्रदाय के कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे।

बस में 30 यात्री सवार थे। इनमें से 25 घायल हो गए।

25 में से 17 को वलसाड स्थानांतरित कर दिया गया और आठ अन्य का Navsari Hospital में इलाज चल रहा है।