बिहार के 7 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

News Aroma Media
1 Min Read

पटना: Bihar के 7 जिलों में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से मंगलवार को 9 लोगों की मौत हो गई।

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक बांका में 02, बक्सर में 02, भागलपुर रोहतास में 01, जहानाबाद में 01, औरंगाबाद में 01 एवं जमुई में 01 व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ- CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें।

- Advertisement -
sikkim-ad

खराब मौसम होने पर आकाशीय बिजली से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

TAGGED:
Share This Article