रांची: राजधानी रांची के 50 हजार बिजली उपभोक्ताओं पर 50 करोड़ रुपए बकाया है। बकाया वसूली के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने सख्त कदम उठाया है।
उपभोक्ताओं ने बकाया बिल का भुगतान नहीं किया तो उनके कनेक्टशन काट दिए जाएंगे। बिजली बिल वसूली (Electricity bill recovery) के लिए 10 प्रमंडलों में बकाया बिल वसूली के लिए 90 वसूली गैंग तैयार किए गए हैं।
ये गैंग क्षेत्रवार उपभोक्ताओं को ऑन स्पॉट बिजली बिजली भी देंगे बिल का भुगतान उपभोक्ता न करने पर करवाई की जाएगी।
वसूली गैंग को आवश्यक दिशा निर्देश
इसे लेकर बिजली वितरण निगम के रांची जीएम प्रभात कुमार श्रीवास्तव (GM Prabhat Kumar Srivastava) ने सभी प्रमंडलों के ईई, एई और जेई के साथ शनिवार को ऑनलाइन बैठक की।
बैठक में GM ने राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए वसूली गैंग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वसूली गैंग (Recovery gang) में कनीय विद्युत अभियंता, वरीय फील्ड कर्मी के अलावा ऊर्जा मित्र भी रहेंगे।
इन्हें निर्देश है कि कोई उपभोक्ता बिजली बिल नहीं मिलने की शिकायत करता है तो गैंग उसे On Spot Bill (ऑन स्पॉट बिल) उपलब्ध कराएगा।