बेगूसराय: बेगूसराय जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर चल रही है। गुरुवार को 14 केंद्रों पर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया की गई, जिसमें निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 69 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन लिया।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. हरेराम कुमार ने बताया कि गुरुवार को 1304 टीकाकरण का लक्ष्य था, इसके विरुद्ध 906 लोगों को टीका दिया गया।
गुरुवार को सबसे कम आठ प्रतिशत टीका साहेबपुर कमाल पीएचसी में तथा लक्ष्य से अधिक 147 प्रतिशत टीकाकरण मटिहानी में किया गया।
जिले में अब तक 8500 लोगों को टीका दिया जा चुका है और सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को बछवाड़ा में 29 एवं बखरी में 66, बलिया में 50, बरौनी में 25, बेगूसराय ग्रामीण में 116, बेगूसराय शहरी में 130, भगवानपुर में 60, वीरपुर में 38, डंडारी में 50, गढ़पुरा में 93, खोदावंदपुर में 34, मटिहानी ने 147, साहेबपुर कमाल में आठ एवं तेघड़ा में 60 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया गया है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 19 सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तथा ग्लोकल हॉस्पिटल सिंघौल में टीकाकरण किया जाएगा।
पंजीकृत सभी स्वास्थ्य कर्मियों से निर्धारित तिथि को संबंधित टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोरोना का टीका लें, ताकि निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के साथ-साथ सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स सुरक्षित हो सकें।
इधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के जिला सचिव डॉ. निशांत रंजन ने टीकाकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चलाए जाने को लेकर देश के वैज्ञानिकों, चिकित्सकों, स्वास्थकर्मियों, भारत सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद दिया है।
उन्होंने कहा कि पिछले आठ महीनों के वैज्ञानिकों की मेहनत का वैक्सीन रूपी प्रसाद हम और हमारी टीम ने ग्रहण किया। सब ठीक हैं, किसी को भी कोई साइडइफेक्ट नहीं हुआ।
भारत सरकार, देश के सभी प्रशासनिक और स्वास्थ्य सेवा के अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता अर्पित करता हूं।
पर्दे के पीछे, मीडिया की चकाचौंध से दूर बहुत सारे देशभक्तों की वजह से इतने विशालकाय एवं विविधताओं से परिपूर्ण देश इतनी कुशलता से चलता रहता है।
सभी लोग निसंकोच होकर इस ऐतिहासिक देशव्यापी मुहिम का हिस्सा बनें।