रांची के दो वार्डों में ऑन स्पॉट 92 शिकायतों का निपटारा

अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन ने बताया कि शिविर में होल्डिंग, ट्रेड, जन्म-मृत्यु निबंधन, जल कर भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन लिया गया।दोनों शिविर में कुल मिलाकर 92 शिकायतों का निपटारा ऑन स्पॉट किया गया।

News Aroma Media
1 Min Read
1

रांची: आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को रांची नगर निगम की ओर से निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन और वार्ड नंबर चार में शिविर का अयोजन किया गया। दोनों शिविर में कुल मिलाकर 92 शिकायतों का निपटारा ऑन स्पॉट किया गया।

अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन ने बताया कि शिविर में होल्डिंग, ट्रेड, जन्म-मृत्यु निबंधन, जल कर भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन लिया गया।

सभी शहरवासी निगम स्तर के सेवाओं का लाभ इन शिविरों में आ कर ले सकते है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि अपने नजदीकी वार्ड में आयोजित शिविर में आएं और योजनाओं का लाभ लें।

Share This Article