पटना: देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कुल 20 संक्रमित मिल चुके हैं और अब, कोविड के नए स्ट्रेन का डर बिहार भी पहुंच चुका है।
इसी डर को ध्यान में रखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति ने पटना के सदर अस्पताल समेत सभी अनुमंडलीय, रेफरल अस्पतालों के अलावा शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रिटेन से आए सभी 92 यात्रियों की सूची देकर 24 घंटे में उनका आरटी-पीसीआर जांच कराने का मंगलवार को निर्देश दिया था।
लेकिन अब यह बात सामने आई है कि बुधवार को 24 घंटे बीतने के बावजूद जांच के लिए कुछ ही लोग हाजिर हुए हैं।
ब्रिटेन से यात्रा कर पटना एयरपोर्ट उतरने वालों की सूची में 80 लोग ऐसे हैं, जो सीधे यूके से यहां आए हैं।
पिछले दिनों ब्रिटेन से देश के किसी भी हिस्से में पहुंचने वालों के शरीर में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की गंभीरता से जांच का निर्देश दिया गया है।
इसी के तहत जिला स्वास्थ्य समिति ने पटना के गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के अधीक्षक, सभी 6 अनुमंडलीय अस्पतालों के उपाधीक्षकों को विशेष रूप से इन सभी की जांच के लिए ताकीद की है।
जांच के लिए रेफरल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी लिखा गया है। 92 यात्रियों की सूची में ढाई दर्जन महिलाएं हैं, जबकि इस सूची में दो दर्जन नाबालिग भी शामिल हैं।
बिहार में मास्क और दूरी, दोनों है जरूरी, अब इस स्लोगन को एक बार फिर इसे गंभीरता से लेना होगा।
यह सूची देखकर तो इसकी जरूरत साफ नजर आ रही है। उपलब्ध सूची में पटना के सभी इलाकों के लोग हैं।
राजधानी के बेउर, पटना सिटी, शास्त्रीनगर, न्यू यारपुर, पाटलिपुत्रा, राजेंद्रनगर, कंकड़बाग, रुकनपुरा, कदमकुआं, दरियापुर, गुलजारबाग, बोरिंग रोड, आशियाना-दीघा रोड, सुल्तानगंज, राजेंद्रपथ, शेरपुर, लेखानगर, चितकोहरा, करबिगहिया, श्रीकृष्णापुरी, हारुणनगर, मौर्यपथ, महेंद्रू के इलाकों से लगभग पूरा शहर कवर हो रहा है।
इसके अलावा पटना के आसपास बिहटा, फतुहा, मनेर, दानापुर आदि का पता देने वाले यात्री भी कोरोना के नए स्ट्रेन के संक्रमण की आशंका के दायरे में हैं।
कई आगंतुकों के मोबाइल बंद
जिला स्वास्थ्य समिति ने पटना के अस्पतालों को भेजी गई सूची में यात्रियों की यात्रा का विवरण और उनके मोबाइल नंबर भी दिए हैं। किसी भी यात्री का पूरा पता नहीं दिया गया है।
सूची के नंबरों पर बात की गई तो कुछ यात्रियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच किए जाने की बात कही तो कई ने खुद को पटना से बाहर बताया।
इन सभी यात्रियों का पता पटना का दिया गया है, लेकिन कुछ लोग झारखंड तक पहुंच चुके हैं।
37 यात्रियों का सिर्फ एक मोबाइल नंबर दिया गया है, बाकी ने दो नंबर दिए हैं।
कई यात्रियों के दोनों मोबाइल नंबर बंद मिल रहे हैं।
यात्रियों से बातचीत में यह भी सामने आ रहा है कि जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से 24 घंटे की डेडलाइन मिलने के बावजूद उन्हें मोहलत दी जा रही है या उनसे समय लिया जा रहा है।
एक यात्री ने बताया कि उन्हें मंगलवार को ही कॉल आ गया था, लेकिन कहा गया कि एक-दो दिन में फिर फोन कर आएंगे और जांच करा लेंगे।