Punjab and Sind Bank के एनपीए खाते में 94 करोड़ की धोखाधड़ी

News Aroma Media
1 Min Read

नई ‎दिल्ली: पंजाब एवं सिंध बैंक ने को सूचित किया कि उसके यहां सुपरटेक टाउनशिप प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के एक ऋण खाते में 94.29 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का पता लगा है।

बैंक इस सम्पत्ति (ऋण) को एनपीए (अवरुद्ध) घोषित कर चुका है।

पीएसबी ने शेयर बाजारों से कहा कि उसने इसकी जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक को दे दी है। इस बैंक का मुख्यालय दिल्ली में है।

बैंक ने कहा है यह सूचित किया जाता है कि मेसर्स सुपरटेक टाउनशिप प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के एक एनपीए खाते को धोखाधड़ी घोषित किया गया है।

इस खाते पर बैंक का 94.29 करोड़ रुपये बकाया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

नियामकीय आवश्यकताओं के अनुसार इसकी सूचना आज आरबीआई को दे दी गयी।’ बैंक रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार इस खाते के संबंध में हानि का पूरा प्रावधान कर चुका है।

 

Share This Article