दुमका: गोहत्या के मामले में फरार आरोपित को रामगढ़ थाना पुलिस गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र पुनसिया गांव निवासी देवीलाल सोरेन सोरेन है।
मामले के लेकर थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि गोहत्या को लेकर वर्ष 2018 में ग्रामीणों की सूचना पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी।
मामला दर्ज होने के बाद से आरोपित फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस आरोपित को घर से गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी है।