रांची : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन देश में तेजी से फैल रहा है।
उन्होंने कहा कि राहत की बात यह है कि झारखंड में अभी ओमीक्रोन का व्यापक प्रभाव नहीं पड़ा है। यहां अभी तक सिर्फ एक ही मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित हुआ है, जो अब ठीक हो चुका है।
बन्ना गुप्ता ने कि देश में ओमीक्रोन से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य राजस्थान है। झारखंड में ओमीक्रोन के फैलाव को रोकने और इससे बचाव के लिए राज्य सरकार तैयारी कर रही है। विभाग के अधिकारियों को इसे लेकर कई दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
बन्ना गुप्ता ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने ओमीक्रोन को लेकर राय दी है कि डेल्टा वेरिएंट की तुलना में ओमीक्रोन में सात गुना ज्यादा फैलने की क्षमता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि इसका आकलन अभी तक सटीक रूप से नहीं किया गया है।
हालांकि, हम ओमीक्रोन को लेकर गंभीर हैं। हम कई जरूरी कदम उठा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग हो। साथ ही उस जगह को ट्रैक किया जा रहा है, जहां इसके फैलने की संभावना ज्यादा है।”