धनबाद: नेशनल शूटर कोनिका लायक की कोलकाता में गुरुवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। कोनिका की मौत की सूचना के बाद उनके धनसार आवास पर लोगों का तांता लगा रहा।
गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद शव को उनके अनुग्रह नगर स्थित आवास पर लाया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि कोनिका ने निशानेबाजी की शुरुआत 2014 से की थी। उन्होंने बस्ताकोला में शूटिंग की प्रैक्टिस से जिंदगी की शुरुआत की थी।
इसके बाद झारखंड की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कई पदक जीते। राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में उन्हें मौका मिल गया था। अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने की तैयारी कर रही थीं।
अभिनेता सोनू सूद ने भिजवाया था जर्मन राइफल
कोनिका ने राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान बनाई थी और झारखंड के लिए कई पदक भी जीते थे। उसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ था।
राइफल के अभाव में जब वह राष्ट्रीय स्तर के खेल में हिस्सा नहीं ले पा रही थी तब अभिनेता सोनू सूद ने उसे राइफल उपलब्ध कराया था। उसने अभिनेता सोनू सूद से देश के लिए राष्ट्रीय पदक लाने का वादा किया था।
कोनिका वर्तमान में कोलकाता के बाली में रहकर जयदीप कर्मकार शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण ले रही थीं। अक्टूबर में गुजरात में एक प्रतियोगिता में भाग लेने गई थीं।
अगस्त 2020 में वो कोरोना संक्रमित हो गयी थी। इधर, कोनिका की मौत को लेकर तरह-तरह की बातें आ रही हैं। हादसा से लेकर साजिश तक की बात की जा रही हैं।
कोलकाता में रहने वाली कोनिका की मौसी ने गंभीर आरोप लगाया हैं। उनका कहना है कि झारखंडी होने के कारण कोलकाता में कोनिका की उपेक्षा हो रही थी।
कोनिका के पिता पार्थो लायक और माता वीणा लायक को सूचना मिली थी कि बेटी बीमार है। वे लोग कोलकाता गए तो जानकारी मिली कि वह जीवित नहीं रही।
माता-पिता ने बताया कि उनका सब कुछ खत्म हो गया। क्या और कैसे हुआ, अभी कह नहीं सकते। कोनिका की शादी तय हो गई थी। फरवरी में विवाह होना था। शादी की तैयारी शुरू हो गई थी।
कोनिका की बहनें अनुश्री, तनुश्री एवं मोनिका विवाह को लेकर उत्साहित थीं। तीन दिन पहले मां कोलकाता में कोनिका से मिल कर आई थी। वह बेहद खुश थीं।
कोलकाता से आने के बाद उन्होंने शादी के लिए खरीदारी की। परिजन आश्चर्यचकित हैं कि दो दिन में ऐसा क्या हुआ जो कोनिका की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है।
सोनू सूद ने कहा था, देश के लिए पदक लाना
राष्ट्रीय स्तर पर निशानेबाजी के लिए कोनिका का चयन हो गया था लेकिन उनके पास राइफल नहीं थी। वह अपने दोस्त की राइफल से निशानेबाजी का अभ्यास कर रही थीं।
कोनिका ने सोनू सूद को ट्वीट कर जर्मन राइफल खरीदने के लिए मदद की गुहार लगाई थी। 10 मार्च को सोनू ने ट्विटर पर उन्हें मदद करने की घोषणा की थी।
24 जून को कोनिका को जर्मन राइफल मिल गई। इसके बाद कोनिका और सोनू ने वीडियो काल पर बातचीत की थी। सोनू ने कहा था, तुम देश के लिए पदक लाना, तब मेरा भी सपना पूरा होगा। राइफल मिलने के बाद अगस्त से वह कोलकाता में प्रशिक्षण ले रही थी।