देवघर: जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमगाछी के पास एक केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
फैक्ट्री में वेल्डिंग के दौरान एक चिंगारी के केमिकल में गिर जाने से ब्लास्ट हुआ।
देवघर एसडीओ दिनेश यादव ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
घायल तीन लोगों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है।