रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के तत्वावधान में गुरुवार को पार्टी कार्यालय में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध-1971 की 50वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज हम सभी विजय दिवस के अवसर पर भारत-पाक युद्ध में देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए मां भारती के अमर शहीद सपूतों के अद्भूत साहस समर्पण और बलिदान को नमन कर रहे हैं।
साथ ही तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व इन्दिरा गांधी को भी नमन करने के लिए एकत्रित हुए हैं, जिनके नेतृत्व में भारत के जांबाज सेना ने दुनिया का नक्शा बदल दिया।
कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि भारत की जांबाज सेना के साहस, शौर्य और समर्पण एवं देश की एकता तथा अखंडता के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने के जज्बे को सलाम करता हूं।
कृतज्ञ राष्ट्र सदैव इन वीरों का ऋणी रहेगा। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध-1971 के संबद्ध फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया तथा अमर शहीद परमवीर अलबर्ट एक्का के तस्वीर एवं सैन्य स्मृति चिन्ह पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए राजेश ठाकुर एवं आलमगीर आलम ने शुभारंभ किया।
इस अवसर पर झारखंड से संबद्ध सैनिकों के परिजनों को स्मृति चिन्ह, शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा आदि उपस्थित थे।