गुमला: जिले के सिसई प्रखंड मुख्यालय स्थित मदरसा रोड पर विवाह वाले घर की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं।
बेटे के शादी का रिसेप्शन और बेटी की बारात का स्वागत करने के लिए पिता को अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
बताया जाता है कि बुधवार को मदरसा रोड सिसई में नासिर अंसारी अपनी बेटी की बारात के स्वागत में जुटे थे। उसी दिन उनके बेटे बंटी अंसारी की शादी का रिसेप्शन चल रहा था।
एक साथ दोनों कार्यक्रमों के आयोजन से चौतरफा खुशियों का माहौल था। बेटी की बारात आने वाली थी, उसी समय नासिर अंसारी को दिल का दौरा पड़ गया।
आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नासिर की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग यकीन नहीं कर पा रहे थे। घर की खुशियों के स्थान मातम की आवाजें आने लगीं।