रांची: झारखंड स्वायत्तशासी परिषद (JAC) के पार्षद राज्य सरकार द्वारा सुविधा दिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना पर बैठेंगे।
पूर्व जैक पार्षद अधिकार मंच की संयोजक रानी कुमारी ने बताया कि विगत 21 वर्षों से पूर्व जैक पार्षद उपेक्षित हैं। संविधान सम्मत अधिकारों से पूर्व जैक पार्षदों को वंचित रखा जा रहा है।
इस दिशा में कई बार राज्य सरकार का ध्यान पार्षदों की ओर से आकृष्ट कराया गया, लेकिन किसी सरकार ने उनकी नहीं सुनी।
रानी कुमारी ने बताया कि पूर्व विधायकों की तर्ज पर पूर्व जैक पार्षदों को भी सुविधाएं दिए जाने संबंधी ज्ञापन मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित कई जनप्रतिनिधियों को अनेक बार दिया गया, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।