रांची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को सदन के बाहर जेपीएससी का मुद्दा गर्म रहा।
इसे लेकर कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने विधानसभा के बाहर कह दिया कि भाजपा विधायक नवीन जायसवाल जेपीएससी का फुल फॉर्म नहीं बता पायेंगे और चले हैं जेपीएससी छात्रों के साथ आंदोलन करने।
इस पर नवीन जायसवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डॉ इरफान अंसारी को छिछोरापंथी करने की आदत हो गयी है। हमलोग उन्हें गंभीरता से नहीं लेते हैं।
नवीन ने कहा कि जेपीएससी जैसे मुद्दे पर युवा झारखंड विधानसभा की ओर टकटकी लगाये हुए हैं। 49 अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट गायब कर दी गयी है। जेपीएससी में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। इस पर सरकार को जवाब देना पड़ेगा।
इससे पहले डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता की जेपीएससी की परीक्षा में कोई गड़बड़ी हुई है। जेपीएससी में गड़बड़ी की बुनियाद तो भाजपा ने रखी है।
डॉ इरफान अंसारी के बयान पर भाजपा के विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि इरफान अंसारी जेपीएससी को क्लीन चिट देनेवाले कौन होते हैं।
भाजपा उनकी बातों को तवज्जो नहीं देती है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा सरकार की नाक में दम कर देगी। कांग्रेस ने भी इस पर सरकार को स्टैंड क्लियर करने को कहा है।
भानु ने यह भी कहा कि सरकार के रोजगार देने और नियुक्ति वर्ष के वादे पर भी सरकार को भाजपा घेरेगी। सरकार बताये कि नियुक्ति वर्ष 2021 में अब तक कितनी नियुक्ति दी है। साथ ही अब तक स्थानीयता को भी सही तरीके से परिभाषित नहीं किया गया है।