रांची: दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु मंडल के बंगारपेट रेलखंड पर पटरियों की मरम्मत कार्य के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक किया जायेगा।
ऐसे में ट्रेन संख्या 12835 हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन 21-12-2021, 28-12-2021 और 04-01-2022 (कुल 03 ट्रिप) को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित कर कृष्णराजपुरम, चन्नसंद्रा, यलहंका, यशवंतपुर होकर चलेगी। इस संबंध में रेलवे ने अधिसूचना जारी की है।