लोहरदगा: लोहरदगा में गुरुवार को एक साथ छह कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। संक्रमितों में दो पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं।
लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान रांची के चान्हो प्रखंड का एक युवक, लोहरदगा के बसरी-नगड़ा की तीन महिलाएं, चिपो गांव की एक महिला और गुमला के कोटाम के युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
संक्रमितों में तीन लोगों ने टीके की दोनों डोज ले रखी है।
तीन संक्रमित फरार
बसरी गांव की तीनों महिलाओं में संक्रमण का पता चलने पर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। हालांकि चिपो गांव की महिला लापता हो गई है जबकि दो युवक भी स्टेशन से भाग निकले।
तीन संक्रमितों के भागने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग हलकान है। तीनों से संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो गया है।
घरवालों ने ट्रेसिंग टीम को भेज दिया वापस
चिपो गांव में जब कांटैक्ट ट्रेसिंग टीम पहुंची, तो उसे महिला के घरवालों ने यह कह कर वापस कर दिया कि वह मेहमानी चली गई है।