गिरिडीह: बिरनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को भरकट्टा बेसिक स्कूल के समीप टेम्पो के पलट जाने से एक यात्री पंकज राम (40) की मौत हो गई।
इससे गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर धरना दिया।
हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और ग्रामीणों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।
धरना में पंचायत प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सिंह, मुखिया राजकुमार नारायण सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, जितेंद्र सेठ, पूर्व मुखिया अभिमन्यु सिंह व मृतक के परिजन मौजूद रहे।