खूंटी: दक्षिणी छोटानागपुर के मिनी बाबाधाम के रूप में प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वर धाम के शिव मंदिर परिसर में रखी दान पेटी को तोड़कर बदमाशों ने पांच हजार रुपये की चोरी कर ली।
धाम परिसर में लगे सीसीटीवी में बदमाश एक साइकिल लेकर जाता दिख रहा है। मुरहू पुलिस इसके आधार पर उसकी पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
इस संबंध में बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के सत्यजीत कुंडू ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात की है।
जब सुबह मंदिर के पुजारी और कर्मचारी मंदिर परिसर पहुंचे, तो उन्हें दान पेटी का ताला तोड़कर चोरी की जानकारी मिली। इस संबंध में मुरहू थाना पुलिस को जानकारी दे दी गयी है।