धनबाद: फ्लिपकार्ट (Flipkart) से ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये खरीदे गये मोबाइल की जगह डिब्बे में पैक कर पत्थर की होम डिलीवरी कर दी गयी।
घटना जिले के लाठाटांड़ गांव की है। पार्सल में मोबाइल की जगह पत्थर मिलने पर डिलीवरी करने पर कुरियर ब्वॉय को घंटों बंधक बनाये रखा गया।
बाद में सूचना मिलने पर जब कंपनी के लोग गांव पहुंचे। उन्होंने मोबाइल के पैसे लौटाये, तब कुरियर ब्वॉय को छोड़ा गया।
जानकारी के मुताबिक, लाठाटांड़ गांव के रहनेवाले अमन कुमार महतो ने फ्लिपकार्ट पर 13 हजार रुपये कीमत वाला एमआई कंपनी का रेडमी नोट प्रो-8 मॉडल का मोबाइल बुक किया था।
शुक्रवार, यानी 17 दिसंबर की दोपहर कुरियर ब्वॉय मोबाइल की डिलीवरी करने लाठाटांड़ गांव पहुंचा।
रेलवे में बतौर कॉन्ट्रैक्टर काम करनेवाले अमन ने बताया कि शुक्रवार को जिस वक्त कुरियर ब्वॉय पार्सल लेकर आया था, उस वक्त वह गांव से बाहर थे।
उनके मोबाइल पर मिला ओटीपी देने पर कुरियर ब्वॉय ने अमन के दोस्तों को पार्सल सौंप दिया।
अमन ने ऑनलाइन ही मोबाइल की कीमत 13 हजार रुपये का भुगतान कंपनी को कर दिया था।
अमन के दोस्तों ने पार्सल रिसीव करने के बाद कुरियर ब्वॉय के सामने ही पार्सल में मिले डिब्बे को खोला। उस डिब्बे में मोबाइल की जगह पत्थर पाया।
इस पर अमन के दोस्तों ने कुरियर ब्वॉय को बंधक बना लिया। कुरियर ब्वॉय ने घटना की जानकारी कंपनी के लोगों को दी।
उसके कुछ देर बाद कंपनी की तरफ से दो युवक गांव पहुंचे और आश्वासन दिया कि मोबाइल मिल जायेगा। लेकिन, अमन के दोस्त नहीं माने। आखिर में जब अमन को मोबाइल के पैसे लौटा दिये गये, तब उन्होंने उन युवकों को छोड़ा।