रांची: रातू थाना पुलिस ने नशीली दवाओं का कारोबार करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद होने का भी दावा किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सानू कुमार और रोशन कुमार शामिल हैं।
दोनों रातू के रहनेवाले हैं। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के पास से 540 बोतल जिरेक्स कफ सिरप, 593 बोतल वनरिक्स कफ सिरप, 3312 विन्सपासमो फोर्ट कैप्सूल, 9000 नाइट्रोसन टेन टैबलेट्स, 9648 स्पेस्मो प्रोक्सीवान प्लस कैप्सूल, एक कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, एक स्कूटी और दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि रातू थाना क्षेत्र में अवैध रूप से नशीली दवा का कारोबार किया जा रहा है।
सूचना के बाद अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रातू थाना क्षेत्र के पंचमुखी मंदिर रोड आनंदमई नगर और कमलेश दुबे पथ रोड नंबर 9 पीरु से अवैध रूप से नशीली दवा का कारोबार करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया।
साथ ही इनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद की। एसपी ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है।