देवघर: मधुपुर नगर परिषद मधुपुर ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत भुगतान के विरुद्ध जिस लाभुकों द्वारा अभी तक कार्य पूर्ण नहीं किया गया है, उन सभी को अंतिम चेतावनी दी गई है।
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा, नगर प्रबंधक विश्वनाथ भगत ने पुलिस बल के साथ लाभुकों के घर जाकर उन्हें सख्त हिदायत दी।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि यदि लाभुकों ने भुगतान के विरुद्ध कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता है तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में एसआई मिश्रा नगर परिषद कर्मी सदानंद रावत मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।