खूंटी: सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर अंतर बटालियन/समूह केंद्र परिचालन तीन दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता शनिवार को सीआरपीएफ 94 बटालियन की देखरेख में मुख्यालय 209 कोबरा बटालियन के प्रांगण में शुरू हुई।
प्रतियोगिता का समापन 20 दिसंबर को होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन 94 बटालियन के कमांडेंट राधेश्याम सिंह ने किया।
प्रतियोगिता में झारखंड सेक्टर सीआरपीएफ के अंतर्गत आनेवाली 18 टीमें भाग ले रही हैं। झारखंड में नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन में समय निकाल कर सीआरपीएफ इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रही है।
इस मौके पर कमांडेंट राधेश्याम सिंह ने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना को ध्यान में रख कर खेलें। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से सीआरपीएफ जवानों में शारीरिक स्फूर्ति तो आती ही है।
इस मौके पर उप कमांडेंट अंलन कुमार मंडल, सहायक कमांडेंट राजेंद्र सिंह, निरीक्षक राजेश कुमार सिंह (एसएम) सहित 94 बटालियन के सभी जवान उपस्थित थे।