रांचीः राजधानी रांची के रूरल एरिया में ‘हड़िया-दारू’ बेचनेवाली महिलाओं को सम्मानजनक रोजगार करने का सुनहरा मौका है।
इन महिलाओं को अपना रोजगार करने के लिए 10 हजार रुपये बिना ब्याज लोन दिया जा रहा है, जिससे वो हड़िया.दारू बेचने का काम छोड़ सम्मानजनक स्वरोजगार कर सकती हैं।
इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन सभी पंचायतों में किया जा रहा है।
50 परसेंट सब्सिडी पर लोन
इतना ही नहीं, रूरल एरिया के बेरोजगार युवाओं को रोजगार सृजन योजना के तहत 50 परसेंट सब्सिडी पर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वो अपना रोजगार करके आर्थिक हालात सुधार सकते हैं।
वहीं, सार्वभौमिक पेंशन योजना, जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाने का प्रयास जारी है।
डीसी ने गांव में लगाया कैंप
यह बात उमेडंडा पंचायत के सोसई गांव में डीसी छवि रंजन ने कही। उन्होंने कहा कि मेरा टारगेट 100 परसेंट वैक्सीनेशन का काम पूरा हो। इस दौरान दो महिलाओं को 10-10 हजार रुपए शून्य ब्याज पर लोन व व्हील चेयर दिया गया।
वहीं, जेएसएलपीएस के माध्यम से दो महिला समूहों को अनुदान पर 76 लाख लोन दिए गए। मौके पर डीएओ विकास कुमार, बीडीओ नम्रता जोशी, सीओ शंकरकुमार विद्यार्थी, जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी, जिला परिषद सदस्य सुमन मुंडरी, मुखिया रामदेव पाहन आदि मौजूद थे।