रांची: बरियातू थाना क्षेत्र स्थित कुसुम विहार में एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से एक किशोरी गिरकर घायल हो गयी।
घायल 15 वर्षीय किशोरी नौवीं क्लास की छात्रा है। घटना शनिवार की दोपहर 1:30 बजे की है। घायल किशोरी का पल्स हॉस्पिटल के सर्जरी आईसीयू में इलाज चल रहा है।
डॉक्टरों के मुताबिक, किशोरी की छाती की दाहिनी हड्डी में कई जगह फ्रैक्चर है। उसकी रीढ़ की हड्डी में भी फ्रैक्चर हुआ है।
खबर लिखे जाने तक इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी थी। घटना के संबंध में पड़ोसियों ने बताया कि किशोरी अपने परिवार के साथ अपार्टमेंट के बी-ब्लॉक की चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट में रहती है।
जब यह हादसा हुआ, उस वक्त किशोरी फ्लैट की बालकनी में करीब ढाई फीट ऊंची रेलिंग पर हाथ रखकर किताब पढ़ रही थी।
इस दौरान वह रेलिंग की दूसरी ओर झुकी हुई थी। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह नीचे ग्राउंड फ्लोर पर गिर गयी।
उसके गिरने और चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके परिजन, अपार्टमेंट के लोग और गार्ड मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गये।