न्यूज़ अरोमा चतरा: जिले के पिपरवार थाना पुलिस ने चोरी के मोबाइल से माओवादी नक्सलियों के नाम पर कोयलांचल नगरी के लोगों को धमकाने और लेवी मांगने के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार किया है।
पिपरवार थाना प्रभारी नितेश कुमार दुबे ने रविवार को बताया कि मदरसा चौक थाना चान्हो जिला रांची शमीम खान (30) तथा बहेरा थाना पिपरवार जिला चतरा निवासी मो. आशिक (28) माओवादी नक्सली कारू यादव के नाम पर चोरी के मोबाइल और सिम का प्रयोग करके कोयलांचल के ठेकेदारों और कोयला व्यवसायियों से रंगदारी और लेवी की मांग करते थे।
यह लोग रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देते थे।
थाना प्रभारी नितेश कुमार दुबे ने बताया कि पिपरवार थाना में मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दाेनों को भेज दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के प्रयोग किए गए फोन व सिम को बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरा सिम आरोपित ने तोड़ दिया है।
उन्होंने बताया कि शमीम खान कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है।