बोकारो: नावाडीह प्रखंड की मुंगो रांगामाटी पंचायत में रविवार को आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि सरकार आम लोगों की समस्याओं के निष्पादन को लेकर गंभीर है। सरकार ने जो भी वादे किये हैं, उन्हें पूरा करने का काम सरकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि आपके काम के लिए ही यहां सभी विभागों ने अपना स्टॉल लगाया है।
मुख्यमंत्री की सोच है कि आमजन को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रखंड कार्यालय नहीं जाना पड़े। उनकी पंचायत, उनके द्वार पर ही उन्हें सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो।
पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान किया गया
उन्होंने कहा कि हाल ही में पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान किया गया है। जल्द ही उनके शेष कार्य को भी पूरा कर लिया जायेगा।
साथ ही कहा कि 1932 के खतियान के आधार पर ही स्थानीय नीति बनायी जायेगी, देर भले ही हो रही है, लेकिन अंधेर नहीं है।
इस मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसका उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पंचायत, हर घर तक पहुंचाना है। यहां सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया है, जहां उनके द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि पूरे राज्य में बोकारो जिला आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन प्राप्त करने में छठे स्थान पर है।
इसका निष्पादन भी द्रुत गति से किया जा रहा है। उन्होंने कोविड महामारी को लेकर आम जनों से टीका लगाने की अपील की। साथ ही दूसरों को भी टीका लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा।
मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने उपस्थित आम जनों से किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण अवश्य कराने की बात कही।
बिना पंजीकरण के आगे आपके मामले का निष्पादन हुआ या नहीं, इसकी मॉनिटरिंग नहीं हो सकती। इसलिए पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।