न्यूज़ अरोमा देवघर: पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिला की पुलिस तथा नगर थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर एक हत्यारोपित को नगर थाना क्षेत्र के सुविधा होटल के एक कमरे से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार बांकुड़ा थाना क्षेत्र में 11 दिसंबर को सोमनाथ की हत्या की गई थी।
इसको लेकर मामला दर्ज किया गया था।
ततपश्चात बांकुड़ा पुलिस अनुसंधान शुरू की और उसे इस कांड में सम्मिलित आरोपी बृजमोहन द्वारी के देवघर में होने की जानकारी मिली।
सूचना के उपरांत बांकुड़ा के अपर पुलिस अधीक्षक ने देवघर एसपी अशिवनी कुमार सिन्हा को इसकी सूचना दिया।
एसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया और सुविधा होटल से नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया।
उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल 2 मैगजीन, 4 जिंदा कारतूस सहित एक मोबाइल बरामद किया गया।