देवघर: महंगाई के खिलाफ गोड्डा लोकसभा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मधुपुर के राज होटल से पदयात्रा निकाली।
पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि पूरा देश महंगाई से त्राहि-त्राहि बोल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने झूठे सपने दिखाकर लोगों को ठगने का काम किया है।
आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।