रामगढ़: बढ़ती ठंड को देखते हुए रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा ने जिले के सभी प्रखंडों और नगर परिषद क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया है।
सोमवार को डीसी ने बताया कि शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भीड़भाड़ वाले इलाके और चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जानी है।
अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण भी अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है। वह खुद भी देर रात शहर में निकल रही हैं और इसका जायजा ले रही हैं।
रविवार की रात अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन के द्वारा रामगढ़ शहर अंतर्गत बस स्टैंड, ट्रेकर स्टैंड, पटेल चौक, रामगढ़ प्रखंड कार्यालय, रामगढ़ कॉलेज सहित अन्य प्रमुख क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था की गई।
बढ़ती ठंड के मद्देनजर नियमित रूप से प्रमुख चौक चौराहों तथा अन्य क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था की जाएगी।
रविवार देर रात को उपायुक्त माधवी मिश्रा ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने छतर मांडू स्थित आश्रय गृह का निरीक्षण करते हुए वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।
मौके पर उन्होंने आश्रय ग्रह में आने वाले लोगों की जानकारी संधारित की जाने वाली पंजी की जांच करते हुए कई निर्देश दिए। वही उपायुक्त ने अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर गरीब एवं असहाय लोगों को आश्रय गृह में रखने का निर्देश दिया।
आश्रय गृह के उपरांत उपायुक्त ने रामगढ़ शहर अंतर्गत सुभाष चौक, ट्रेकर स्टैंड तथा बस स्टैंड का निरीक्षण कर लोगों को ठंड से बचाने हेतु कि जा रही अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बढ़ते ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा किए जाने वाले व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की।
मौके पर उपायुक्त ने छावनी परिषद के सीईओ एम एस हरी विजय, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार तथा अंचल अधिकारी रामगढ़ सुधीर कुमार को शहर के अन्य स्थानों जहां अलाव की जरूरत है उन्हें चिन्हित करने एवं वहां अलाव की व्यवस्था कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।