धनबाद : झरिया के जोरापोखर थाना क्षेत्र के जीतपुर तिवारी बस्ती में सोमवार को चमिली देवी (57 ) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मृतिका के घर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई।
साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पति की मौत के बाद से ही महिला मानसिक तनाव से गुजर रही थी।