धनबाद : झारखंड के लगभग 1400 पेट्रोल पंप वालों ने एलान किया है कि वे मंगलवार (21 दिसंबर) को हड़ताल करेंगे। पेट्रोलियम एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा है कि इस हड़ताल के लिए हेमंत सोरेन सरकार जिम्मेदार है।
पेट्रोलियम एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि तीन दिसंबर को राज्य के वित्त मंत्री से मिलकर तीन प्रमुख मांगें रखी गयी थीं।
इनमें पेट्रोल पंप वालों का सरकारी विभागों में पड़े बकाये का भुगतान, वैट में पांच प्रतिशत की कमी और बायो डीजल के नाम पर डीजल में मिलावट होने की जांच कर कार्रवाई करने की मांगें शामिल हैं।
अशोक सिंह ने बताया कि वित्त मंत्री ने सरकारी विभागों पर बकाया राशि का भुगतान कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई आदेश भी नहीं निकला है। बाकी दो अन्य मांगों पर तो सरकार चुप्पी साधे रही।
सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक राज्य के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। इस अवधि में दूध गाड़ी और एंबुलेंस को बंद से अलग रखा गया है। वहीं, आकस्मिक घटना होने पर प्रशासनिक वाहनों को भी तेल उपलब्ध कराया जायेगा।