रांची: राज्य की पूर्व मंत्री और विधायक नीरा यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग की है।
सोमवार को विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जेपीएससी अभ्यर्थी धरना पर हैं। यह अभ्यर्थी जेपीएससी पीटी परीक्षा में हुए गड़बड़ी मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
लेकिन मुख्यमंत्री पिछले 20 वर्षों में क्या हुआ उसकी कहानी सुना रहे हैं। हम लोग उन अभ्यर्थियों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं जो धरने पर बैठे हैं। अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन उनके लिए क्या शब्द का प्रयोग किया गया कि भाड़े पर लाए गए लोग हैं।
उन्होंने कहा कि मेहनत करने और हक के लिए लड़ाई लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए इस तरह का शब्द इस्तेमाल करना कहीं से उचित नहीं है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। इसलिए उनको इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर वह युवाओं को रोजगार नहीं दे सकते, अभ्यर्थियों को न्याय नहीं दे सकते, महिलाओं को सम्मान नहीं दे सकते तो उन्हें सदन का नेता कहलाने का हक नहीं है।