रांची: रांची पुलिस ने सोमवार को टीपीसी के उग्रवादी खलील समेत छह उग्रवादी आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
सूचना मिली थी कि टीपीसी उग्रवादी लेवी वसूल कर बाइक से जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एसएसपी की क्यूआरटी ने कार्रवाई करते हुए छह उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।
रांची एसएसपी सुरेंद्र झा के मुताबिक, पुलिस छापेमारी जारी है। फिलहाल, भारी मात्रा में हथियार जब्त किये गये हैं। खलील उर्फ रोहित जी नाम का उग्रवादी पिछले साल 21 जून से वांटेड था।
टीपीसी उग्रवादी खलील गंझू को 2020 में माओवादी मोहन यादव की हत्या के मामले में पुलिस तलाश कर रही थी। गिरफ्तार