गिरिरीह : झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अहवान पर झारखंड राज्य में पेट्रोलियम पद्धार्थ में वैट कम किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार सुबह से जिले के तमाम पेट्रोल पंप बंद हैं ।
मंगलवार को पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन गिरिडीह इकाई के पदाधिकारी प्रमोद कुमार, भूपेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, नीरज गुप्ता, निशांत कुमार, सुनील कुमार जैन समेत अन्य सदस्यों ने कहा कि सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।
बंद के दौरान आपात सेवाएं एबूंलेस को सिर्फ आपात स्थिति में पेट्रोल और डीजल उपलब्ध कराया जा सकता है।
एसोसिएशन के इन पदाधिकारियों ने कहा कि डीलर्स एसोसिएशन पिछले कई दिनों से सरकार से राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग कर रहा है। लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है। सिर्फ झारखंड में ही वैट अधिक है।