रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड विधान सभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मंगलवार को विपक्ष के विधायकों ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री से भेंटवार्ता के दौरान उपस्थित सभी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों एवं जनहित से जुड़े विभिन्न मामलों को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष बातें रखीं तथा मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया।
इस मौके पर विधायक रणधीर सिंह, बिरंची नारायण, अनंत ओझा, अमर कुमार बाउरी, नवीन जायसवाल, ढुलू महतो, भानुप्रताप शाही, पुष्पा देवी, अर्पणा सेन गुप्ता, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, मनीष जायसवाल, समरी लाल, आलोक चौरसिया सहित अन्य विधायक उपस्थित थे।