रांची: कोरोना के नयू वैरिएंट ओमिक्रॉन के खौफ के बीच झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स से एक बुरी खबर आई है, जहां न्यू ट्रामा सेंटर में भर्ती ब्लैक फंगस की एक संदिग्ध महिला मरीज की देर रात मौत हो गई।
36 वर्षीया कंचन देवी जमशेदपुर की रहने वाली थी। डॉक्टरों ने बताया कि महिला की स्थिति गंभीर थी, उसे 21 दिसंबर को डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया था।
हालत खराब होने पर महिला को ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया गया था, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। बता दें कि
फिलहाल रिम्स में ब्लैक फंगस का एक भी मरीज नहीं है।
डाॅक्टर्स को खास दिशा-निर्देश
मालूम हो कि रिम्स में कोविड.19 मरीजों का जहां इलाज चल रहा हो, उसके लिए खास गाइडलाइन जारी की है। वहां 30 बिंदुओं पर नजर रखनी है।
चिकित्सकों को मरीजों के कुछ लक्षण प्रतिदिन देखने हैं। मरीज को लगातार बुखार, सिरदर्द व नेजल डिस्चार्ज, चेहरे पर दर्द, दांत ढीले हो जाना, नाक के बीच कालापन और आंख में लाली के साथ दर्द आदि पर निगरानी रखना है।