मोतिहारी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में दीप प्रज्वलित कर समाज सुधार अभियान का शुभारंभ किया।
इसके पूर्व मोतिहारी पुलिस लाइन में बने हेलिपैड पर मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से पहुंचे, जहां सूबे के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार, गन्ना उद्योग सह विधि विभाग मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक शालिनी मिश्रा और अन्य आलाधिकारियों सहित जदयू के नेताओं ने उनका स्वागत किया।
साथ ही मुख्यमंत्री को पुलिस लाइन में गारद सलामी दी गई। विधि व्यवस्था को लेकर मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी नवीन चन्द्र झा पूरी टीम के साथ मौजूद थे।
मंच पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सीएम को चंपा का पौधा देकर स्वागत किया।
इस मौके पर मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, डीजीपी एसके सिंघल, मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, त्रिपुरारी शरण, संजय अग्रवाल, सचिव दीपक कुमार, अनुपम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे