पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार और पुलिस पदाधिकारी दफादार-चौकीदारों का दोहन करना बंद करे।
बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत की ओर से गर्दनीबाग धरना स्थल पर आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुए पप्पू यादव ने आज कहा कि शराब माफिया के पकड़ने जाने के बाद उनके समर्थक और शराब माफिया खुद भी चौकीदारों को मौत के घाट उतारने में लगे हुए हैं।
एक तरफ दफादार चौकीदार की हत्याएं हो रही है वहीं दूसरी तरफ सरकार इनको कोई सुविधा भी नहीं दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि शराबबंदी में चौकीदारों की ओर से दी गई सूचना लीक होने के कारण इनपर शराब माफियाओं का चौतरफा हमला हो रहा हैं, जिससे दफादार चौकीदार में असुरक्षा का भाव हैं।
सरकार से हमारी मांग है कि दफादार-चौकीदारों को सभी तरह की आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करें। अपराधी मुठभेड़ सहित किसी तरह के कार्य के दौरान मारे गए दफादार चौकीदारों को पुलिस जैसा सम्मान दिया जाए।
जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा शराबबंदी के नाम पर दफादार-चौकीदारों को बर्खास्त करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. आने वाले समय मे जन अधिकार पार्टी दफादार-चौकीदारों के वेतन ,पेंशन और प्रमोशन की लड़ाई लड़ेगी।