मुंबई: पॉप गायक लकी अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां वह गोवा में अपने हिट सॉन्ग ओ सनम को गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो को अभिनेत्री नफीसा अली सोढ़ी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है।
नफीसा गोवा में हैं और उन्होंने लोगों के साथ लकी अली का ये अनसीन वीडियो पोस्ट किया है।
वीडियो में लकी को भीड़ के बीच ओ सनम गाते हुए देखा जै सकता।
वहां मौजूद लोग उनकी वीडियो बना रहे हैं।
वीडियो की खास बात ये है कि इसमें गाने की एक लाइन मर भी गए तो.. गाकर वो कुछ देर चुप हो जाते हैं और फिर उनके प्रशंसक उनके लिए आगे का गाना पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं।