रांचीः जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र के पांचा में दिल दहलाने वाली एक वारदात सामने आई है। जहां ग्रेजुएशन में पढ़ाई कर रहे एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी।
इससे पहले मां को मछली लाने बाजार भेज दिया और इधर घर में ही फांसी लगाकर युवक ने अपनी जान गंवा दी।
मृतक का नाम विजय कुमार है और वह अपनी मां और भाई के साथ पांचा में रहता था। उसके पिता पुरुलिया में एक कंपनी में कार्यरत हैं।
क्या है मामला
मामले में परिजनों का कहना है कि विजय घर पर ही था। उस वक्त उसकी मां और भाई भी घर पर ही थे। इसी दौरान शाम करीब पांच बजे विजय ने मां से कहा कि वह मछली खाना चाहता है।
वो बाजार जाकर मछली ले आए। उसकी बात सुनकर मां मछली लाने चली गई। घर पर उसका छोटा भाई और विजय थे। कुछ देर तक जब मां नहीं लौटी,
तब उसने छोटे भाई से कहा कि वह मां को बुलाकर ले आए। छोटा भाई जब मां को लेकर घर लौटा तो देखा कि दरवाजा बंद है।
तोड़कर भीतर गए तो देखा कि विजय पंखे पर फांसी के फंदे के सहारे झूल रहा है। आनन-फानन में सभी उसे लेकर रिम्स पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने विजय को मृत घोषित कर दिया