नई दिल्लीः कोरोना के न्यू वैरिएंट ओमिक्राॅन के देश में बढ़ते दायरे को लेकर कई राज्य सरकारों ने पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है।
इस मामले में एक ओर जहां दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने क्रिसमस व न्यूई ईयर सेलीब्रेशन पर रोक लगा दी है, वहीं, हरियाणा सरकार ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वालों पर एक जनवरी से सख्ती बरती जाएगी।
बस, रेलवे स्टेशन, होटल और मॉल्स में प्रवेश पर रोक लग जाएगी। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बिना टीकाकरण वाले लोगों पर एक जनवरी से कार्रवाई करने को कहा है।
अफसर करें निगरानी, कहीं भी न इकट्ठी हो भीड़
ओमिक्राॅन को लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आदेश जारी कर कहा है कि क्रिसमस व नए साल के जश्न को लेकर कहीं भीड़ एकत्रित ना हो, इसके लिए जिलाधिकारियों व जिला पुलिस को अपने.अपने कार्यक्षेत्र में निगरानी बढ़ाने को कहा गया है।
साथ ही सभी जिले को रोजाना एक रिपोर्ट बनाकर मुख्य सचिव को भेजनी होगी।